उत्तराखंड
आईओसी डिपो से पिथौरागढ़ टैंकरों से चोरी करने वाले हाई प्रोफाइल गिरोह के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
लालकुआं- पुलिस एवं पूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर आईओसी डिपो से पिथौरागढ़ जा रहे डीजल से भरे टैंकर से तेल चोरी करने वाले हाई प्रोफाइल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तेल टैंकर एवं उपकरणों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं अभिनव चौधरी के नेतृत्व में पूर्ति विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई में तेल चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है, हॉई प्रोफाइल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तेल टैंकर से तेल चोरी में इस्तेमाल होने वाले भारी मात्रा में उपकरणों सहित दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी के अनुसार उन्हें लंबे समय से इंडियन आयल कारपोरेशन के डिपो से तेल भरकर विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले टैंकरों से तेल चोरी की सूचना मिल रही थी, इसी बीच उन्हें आइओसी डिपो के स्थानीय प्रबंधक नवीन कुमार ने तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मामले को आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला पंजीकृत कर दिया, तथा मामले में पूर्ति विभाग को शामिल कर उसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 भी जोड़ दी गई, मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस एवं पूर्ति विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी शुरू की, शिवालिक पुरम आवासीय कॉलोनी के मुख्य द्वार पर स्थित एक घर में दबिश दी गई जहां से अमित कुमार टम्टा पुत्र ईश्वरी प्रसाद टम्टा निवासी बच्चीधर्मा हल्दूचौड़ उम्र 36 वर्ष, सोनू कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी सुनारावाली नजीमाबाद उम्र 24 वर्ष, को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली।
तथा टैंकर संख्या:- एचआर 38 एबी- 7164, टैंकर में करीब 11000 लीटर डीजल, दो गोल जरीकेन जोकि 25-25 लीटर डीजल से भरे हुए व दो जरिकेन खाली, एक वैल्डिंग मशीन, पाईप, चिमटी, 01 लास्टिक का पाईप, टोटी, 01 कटर मशीन, 02 प्लासनुमा औजार (रैपिड मशीन), 01 छैनी तथा 01 बड़ा हथौड़ा, कुछ रैपिट, एक लोहे की कीप मौके से बरामद की।
इस दौरान मौका पाकर टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया है कि हम टैंकर चालकों की मिली भगत से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले टैंकरो से डीजल चुरा लेते है, तथा बाजार में बेच देते है।
अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि व धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम की बढोत्तरी की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने तेल चोरी के हाईप्रोफाइल मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 सौ रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।
उक्त मामला पकड़ने वाली पुलिस व पूर्ति विभाग की टीम में बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर, दयाल नाथ, राजेश कुमार, रवि सनवाल पूर्ति निरीक्षक और राजेन्द्र भट्ट सहित टीम में कई पुलिस एवं पूर्ति विभाग के कर्मचारियों शामिल थे।