उत्तराखंड
रोड शो कर हरीश रावत ने सरकार के बजट को बताया निराशाजनक
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार :- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ रोड शो किया।
इस दौरान उन्होंने एक कड़ी चावल की ठेली पर कढ़ी चावल भी खाएं और अपने कार्यकर्ताओं को भी अपने हाथों से कड़ी चावल लगा कर खिलाया। हरीश रावत ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि बजट पांच राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखकर लाया गया है क्योंकि उनको पता है कि अगर वे हारे तो 2024 उनसे दूर हो जाएगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि बहुत अच्छी हालत है अभी गढ़ मीरपुर में रोड शो करके आया हूं रूड़की में बहुत अच्छा कार्यालय का शुभारंभ हुआ, सोमवार को कांगड़ी में भी कार्यालय शुरू किया था बहुत अच्छा रहा, शनिवार शाम हमने कनखल में पदयात्रा की, इस दौरान लोंगो में काफी जोश था, लोग कांग्रेस को ला रहे हैं और हरिद्वार इस समय राज्य में कांग्रेस को लाने का नेतृत्व कर रहा है और हरिद्वार के नेतृत्व में कांग्रेस आ रही है यह हरिद्वार सुनिश्चित करने जा रहा है सरकार द्वारा लाए गए बजट को लेकर उन्होंने कहा कि इस समय केवल चुनावों को लेकर, केवल पांच राज्यों में भाजपा जानती हैं कि अगर वे हारे तो आगे के लिए राह न केवल कठिन हो जाएगी बल्कि 2024 उनसे दूर चला जाएगा इसलिए इन राज्यों को दृष्टिगत रखते हुए बजट बनाया गया है फिर भी ये बजट निराशाजनक बजट है ।