उत्तराखंड
सड़क के ठेकेदार रहे सावधान क्योंकि मुख्यमंत्री लेंगे अब खराब सड़कों पर जल्द एक्शन हो सकती है कार्रवाई
रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह रावत
हल्द्वानी– कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत निर्माणधीन सड़कों की गुणवत्ता की जॉच की मांग को लेकर भाजपा नेता सुशील तिवारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया की कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए बताया की क्षेत्र में कई सड़कें ऐसी हैं जो निर्माण के 15 दिन होते ही उखड़ने लगी है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त हैं।
उन्होंने कहा की करोड़ों रुपयों की लागत से बन रही सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जिसमें सरकारी पैसों का दुरुपयोग हो रहा हैं।
जिसके बाद उनकी मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने सड़कों के निर्माण की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश जोशी , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष यमुना प्रसाद जोशी, ग्राम प्रधान जयपुर पाडली कमल पढ़लिया, कमल जोशी , पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेंद्र बिष्ट , कमल भट्ट आदि लोग मौजूद रहें।