उत्तराखंड
हल्द्वानी- तस्कर अब कर रहे शराब की होम डिलीवरी, आबकारी और पुलिस विभाग से बचने के लिए अपनाया ऐसा तरीका
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरम्वाल//
नशे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन की सख्ती का भी तोड़ अब शराब तस्कर निकालते नजर आ रहे है लगतार हो रही कारवाही से बचने के लिए किसी स्थान से शराब बेचने की बजाय तस्करों ने ग्राहक तक डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है।शहर से लेकर गांव तक तस्करों के गुर्गे स्कूटी, बाइक से लोगों तक शराब पहुचाने का काम कर रहे हैं।
हल्द्वानी शहर में शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस व आबकारी विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है।अवैध रूप से जहाँ-जहाँ शराब की बिक्री की जाती है, वहां लगातार छापामारी के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन की सख्ती के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद अब तस्करों ने शराब को नए तरीके से बचने का रास्ता ढूंढ निकाला है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,अब तस्कर फोन पर लोगों से शराब की डिमांड ले लेने के बाद उनके गुर्गे लोगों के पास जाकर शराब की डिलीवरी कर आते हैं। वही शराब डिलीवरी की यह सुविधा शहर के कॉल टेक्स, बिठोरिया, चौफुला, दमुवाढूंगा, तिकोनिया, रामपुर रोड व बरेली रोड सहित तमाम क्षेत्रों में शुरू हो गयी है।आबकारी विभाग और पुलिस से बचने के लिए एक चक्कर में तस्करों के गुर्गे दो से तीन बोतल ही लेकर जाते हैं। ऐसे में अगर पुलिस या आबकारी के हत्थे भी चढ़े तो कम क्वांटिटी होने से पर कार्रवाई भी नहीं की जा सकती है जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हैं ।