उत्तराखंड
रोचक ख़बर :- क्रिकेट की ट्रॉफी ले उड़ा गुलदार,अब खिलाड़ी ढूढ़ रहे ट्रॉफी ।।
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरमवाल
युवाओं में क्रिकेट के प्रति क्रेज़ हमेशा ही देखने को मिलता है और प्रतियोगिताओं के जरिये युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहते है।लेकिन ऐसी ही प्रतियोगिता के शुरू होते ही रोचक मामला तब सामने आया जब विजेता टीम के लिए लायी गयी ट्रॉफी को गुलदार ले उड़ा ।
यह रोचक मामला पौड़ी जिले का है जहां स्थानिय युवाओं ने क्रिकेट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की थी , जिसमे ट्रॉफी के तौर पर बकरे को विजेता टीम के लिए लाया गया था ,लेकिन युवाओं की खुशी में ग्रहण तब लग गया जब प्रतियोगिता से एक दिन पहले गुलदार गौशाला में बंधे बकरे को उडा ले गया । सुबह जब युवाओ को इस मामले की जानकारी मिली तो सभी मिलकर बकरे की खोज में जुट गए ,गौशाला से कुछ दूरी पर झाड़ियो में बकरे का शव मिला जिसका आधा हिस्सा गुलदार ने खा लिया था।
वही इस प्रतियोगिता को लेकर पूरे क्षेत्र भर में काफी जोश था युवाओं और महिलाओं ने मिलकर क्रिकेट मैदान की सफाई भी की थी यह बकरा भी गांव के ही युवा खरीद कर लाए थे गुलदार का शिकार बनने के बाद अब एक बार फिर प्रतियोगिता के लिए युवा नए बकरे को खोज रहे हैं जिसे ट्रॉफी के तौर पर विजेता टीम को दिया जाएगा