Connect with us

उत्तराखंड

कुमाऊं वासियों के लिए अच्छी खबर, 10 मार्च को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करेंगे खैरना पुल का शुभारंभ।

हल्द्वानी –केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट जिले भ्रमण पर आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री अजय भट्ट (गुरूवार) को नई दिल्ली से कार द्वारा प्रस्थान कर रात्रि 9 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री भटट 10 मार्च (शुक्रवार) को प्रातः 10ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः10 बजे सिडकुल भीमताल में मैसर्स कुमाऊ ग्लेशियर एक्वा कम्पनी का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात 12ः40 बजे कैची धाम मन्दिर का भ्रमण करने के इसके पश्चात 13ः10 बजे खैरना पुल तथा मजेठा वाटर पम्पिंग प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे।
श्री भट्ट अपराह्न 3 बजे से विलेज खैरना में जनसम्पर्क करंेगे तथा 4 बजे चमरिया में ,4ः30बजे गांव काकडीघाट में, 4ः50 बजे सुयालबाडी में, 5ः10 बजे क्वारब मे, 5ः30 बजे मोना में तथा सांय 6ः30 बजे ल्वेशाल में जनसम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम आईवीआरआई, टीआरसी गैस्ट हाउस मुक्तेश्वर में करेंगे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page