उत्तराखंड
डॉ धन सिंह रावत से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी हार को नहीं पचा पा रहे है। – प्रकाश रावत
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा पूर्व मुख्यमन्त्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जिस प्रकार से विगत दिन धरने पर बैठे और स्वास्थ्य मन्त्री डॉ धन सिंह रावत पर मनघड़न्त आरोप लगाये है व निश्चित रूप से कांग्रेस की 2022 के चुनाव में करारी हार की पीड़ा को दर्शाता है, कांग्रेस के नेताओं की हार के पश्चात बोखलाहट इतनी बढ़ गयी है कि इस विषय की जानकारी के अभाव में जल्दबाजी पर वह धरने में बैठ गये।
जबकि उससे पूर्व ही सहकारिता मन्त्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वय मामले को संज्ञान में लेकर भर्ती घोटाले की जॉच बैठा दी थी। सहकारिता मन्त्री ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर विभागीय जाँच सही तरीके से नहीं होगी तो हमारी सरकार इसकी SIT की जॉच करेगी। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जब प्रदेश में आचारसंहिता लगी हुई थी तो कुछ अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया करवाई थी। जैसे ही सहकारिता मन्त्री को भर्ती घोटाले की शिकायत मिली तो उन्होंने सहकारिता सचिव को निर्देशित करते हुए जाँच के आदेश दिए। इसके बावजूद भी आनन-फानन में जिस प्रकार कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व धरने पर बैठा उससे जाहिर होता है कि डॉ धन सिंह रावत से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी हार को नहीं पचा पा रहे है। जबकि कांग्रेस सरकार में हमेशा बेकड़ोर से भर्ती हुई है।