उत्तराखंड
सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा रविवार को कैनाल रोड स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी: सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा रविवार को कैनाल रोड स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनरल फिजिशियन,न्यूरो सर्जन,स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही शिविर में लोगों की मुफ्त शुगर,यूरिक एसिड,रक्तचाप आदि की जांच कर लोगों को मुफ्त दवाईयां भी दी गई।
इस दौरान सारथी फाउंडेशन समिति की अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने स्थानीय जनता व मेडिकल स्टाफ का शिविर मे सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा भविष्य में भी जरुरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे जरुरतमंद लोग इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठा सकेंगे।
कार्यक्रम में संस्थापक संयोजक नवीन पंत, हरीश पांडे, ज्ञानेंद्र जोशी,दिशांत टंडन,उमेश सैनी,मदन मोहन जोशी, डॉ.जाकिर हुसैन,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,केतन जायसवाल,तनिस्क शर्मा,विष्णुद्त बेलवाल,आनंद आर्य,विनीता वर्मा,दीपक जोशी,आकाश गर्ग, जहीर अंसारी,आशा शुक्ला,सोना जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।