उत्तराखंड
पूर्व प्रधान भगवती बिष्ट और भावना पलड़िया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
Newsupdatebharat Uttarakhand Kaladhungi Report Rahul Singh Darmwal
कालाढूंगी – भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत के आवास पर
पूर्व प्रधान भगवती बिष्ट और भावना पलड़िया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पूर्व प्रधान भगवती बिष्ट ने कहा की क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने कोविड लॉक डाउन, आपदा के बाद भी विकास के कार्यो में कोई कमी नहीं रखी है। क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।सरकार के 2 साल आपदा से लड़ने में निकल गये उसके बाद भी विधायक भगत ने अभूतपूर्व कार्य किये है।
इस दौरान भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने पूर्व प्रधान भगवती बिष्ट का अपने आवास पर स्वागत किया और उनको पुष्प गुच्छ भेंट किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवींन भट्ट, मंडल महामंत्री सुरेश गौर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन निगलटिया, विकास भगत, कैलाश भगत, रेखा पाठक, ममता भट्ट, गणेश नैनवाल, कैलाश भट्ट, हरेन्द्र निगलटिया, धर्मानंद रखोलिया समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।