उत्तराखंड
कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के पक्ष में पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने दमुवाढूंगा क्षेत्र में जनसभा कर मांगे वोट
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज प्रातः 8 बजे से कुलियालपुरा, नवाबी रोड क्षेत्र में गली न. 1 स्थित काली माता मंदिर से आज के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर गली न. 1 से गली न. 10, महिला डिग्री कॉलेज और नवाबी रोड क्षेत्र मे व्यापक जनसंपर्क किया।
इसके बाद 11 बजे से वार्ड 34 अंतर्गत शिवालिक विहार, गायत्रीनगर, शीशमहल क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। गायत्रीनगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान काठगोदाम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु नैनवाल ने अपने दर्जनों साथियों संग सुमित हृदयेश द्वारा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
दोपहर:30 से वार्ड-5 अंतर्गत शांतिनगर, पाल कॉलोनी, पोलिशीट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क के उपरांत 2 बजे से वार्ड-17 अन्तर्गत हीरानगर, सांगुड़ी गार्डन, जेल रोड, संजय कॉलोनी, पंत कॉलोनी, सतीश कॉलोनी, गुसाई नगर, फॉरेस्ट कंपाउंड आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर सुमित हृदयेश ने ताबड़तोड़ प्रचार कर चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी।
इसके अतिरिक्त शाम को पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य संग दमुवाढूंगा क्षेत्र में जनसभा कर दमुवाढूंगा वासियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
यशपाल आर्य ने दमुवाढूंगा वासियों को भरोसा दिया कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के अधूरे सपने, दमुवाढूंगा निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने का कार्य कांग्रेस की सरकार आते ही किया जायेगा और इसके लिए दमुवाढूंगा वासियों को कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना होगा।
सुमित हृदयेश ने कहा की हल्द्वानी उनके किये मात्र विधानसभा नही अपितु परिवार है और परिवार के हर सदस्य का वे अच्छे से ख्याल रखेंगे।
खीम सिंह, नंदन सिंह चौहान, महेंद्र, प्रीतम बिष्ट, रोहित कुमार, सुशील डुंगरकोटी,भोपाल बिष्ट, अनिता बिष्ट, शोभा बिष्ट, देवेंद्र तोलिया, राजेन्द्र बिष्ट, संजय आर्य, प्रदीप बिष्ट, सविता गुररानी, कमला सनवाल, राजू रावत, सुरेंद्र नगरकोटी, हरीश बलूटिया, नवीन पांडे, प्रकाश पाठक, ललित परगाई, भास्कर मेहता, बॉबी आर्य, अरविंद मेहता, रवि शर्मा, चेतन पंत, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह नवीन सांगुड़ी, मधु सांगुड़ी, विमला सांगुड़ी, शेरू, नंदू आर्य, पाली, मेघा शर्मा, प्रदीप बिष्ट, मीना शर्मा, दिनेश पांडेय, रीना पंत, कैलाश सिंह, नीलेश गोस्वामी, गौरव बलूटिया आदि ने अलग अलग क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को जनसंपर्क मे सहयोग किया।