उत्तराखंड
पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर हुआ हमला। कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
Newsupdatebharat Uttarakhand UdhamSinghNagar Report News Desk
बाजपुर – ऊधमसिहनगर बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य पर हमला हुआ है। जैसे तैसे समर्थकों ने दोनों को बचाकर थाने पहुंचाया।
संजीव आर्या ने आरोप पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा पर हमले करने का आरोप लगाया। संजीव आर्या ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में कुलविंदर सिंह किंदा ने 20 लोगों के साथ लाठी-डंडों से हमला किया है। संजीव आर्य ने कहा उनकी और उनके पिता की हत्या करने की साजिश रची गई थी।
संजीव आर्या ने कहा कि दो समर्थकों ने हमलों का वार अपने ऊपर झेलकर उनको बचाया। यशपाल आर्या और संजीव आर्या अपने समर्थकों के साथ बाजपुर थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। वहीं उनके समर्थक हमलावर पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पूर्व मंत्री यशपाल आर्या अपने बेटे संजीव के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में ही धरने पर बैठ गए हैं।