उत्तराखंड
तीन दिन तक उत्तराखंड के तीन ज़िलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में मानसून की दस्तक हो चुकी है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई है, जिसको देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और नदी नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन तीन जिलों में पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल शामिल हैं, मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों के साथ ही आसपास के इलाकों में बारिश तेज हो सकती है, जिसको देखते हुए लोगों को इन तीन जिलों में खास तौर पर अहतियात बरतनी होगी। नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के कई जिलों में 5 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में मानसून दस्तक दे चुका है, ऐसे में लैंड स्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं, बुधवार को भी मौसम विभाग ने राज्य में बारिश की आशंका जताई थी, इसके बाद पूरे दिन कई जिलों में बारिश हुई, जिससे कई जगह कहर बरपाया।
विभाग की माने तो उत्तराखंड में 29 जून को ही मानसून ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड मौसम विभाग के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने कहा कि बुधवार को राज्य में 50 मिली तक बारिश रिकार्ड की गई है. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.