उत्तराखंड
पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
op
रिपोर्ट- संजय सिंह कडाकोटी // रामनगर में पूर्व सैनिकों और सैनिक आश्रितों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
दिनांक 07 मार्च 2021 को ब्रजेश हास्पिटल रामनगर के सौजन्य से ब्रजेश हास्पिटल में पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के लिए नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, दन्तरोग चैक अप/परामर्श के साथ-साथ ईसीजी, आरबीएस तथा सीबीसी की जांच की गई।
डॉ ब्रजेश, डॉ नूपुर सिन्हा, डॉ विनती अग्रवाल, डॉ अमन त्रिपाठी और डॉ समरीन द्वारा मरीजों की विस्तृत जांच की गई। शिविर में 112 सैनिकों व सैनिक आश्रितों का परीक्षण किया गया। ब्रजेश हास्पिटल के जनरल मैंनेजर आर.के.सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों के लिए भविष्य में भी इसी तरह नि: शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सू.मे. नवीन पोखरियाल, उपाध्यक्ष सू.मे. कुलवंत सिंह, सचिव सू.मे. खीमसिंह, संगठन मंत्री भारत बन्धु, उप सचिव सूबेदार भूपाल राम, ब्लाक प्रतिनिधि चन्द्र मोहन मनराल, कैप्टन हरिप्रसाद भारद्वाज, कैप्टन हरेंद्र बिष्ट, कैप्टन मानसिंह, कैप्टन ओमप्रकाश देवरानी, कम्पनी हवलदार मेजर भारत रावत(सेना मैडल), कम्पनी हवलदार मेजर मंगल सिंह, सू.मे. मनवर सिंह, भगवत सिंह चौहान, बलवंत सिंह, वीएन परगांई, नारायण देवरानी, अनीता पोखरियाल, हंसी मनराल, गंगा रावत, मोहन रावत सहित भारी संख्या में पूर्व सैनिक व सैनिक आश्रित उपस्थिति रहे।