उत्तराखंड
तमंचे की नोंक पर व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी चढ़े पुलिस के हाथ
रिपोर्टर- जीवन पांडे//लालकुआं के हल्दुचौड़ शिवालिक पुरम में व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। हल्द्वानी में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है, जिनके कब्जे से लूटे गए एक लाख रुपये और लाइसेंसी रिवाल्वर भी पुलिस ने बरामद की है, इस घटना में इस्तेमाल की गई होंडा सिटी कार एक मोटरसाइकिल सहित दो तमंचे और एक देसी रिवाल्वर भी बरामद हुई है, दरअसल शुक्रवार की रात को लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ इलाके के शिवालिक पुरम कॉलोनी में अपने घर के बाहर कार से पहुंचे व्यापारी राजाराम शर्मा से अज्ञात बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर डेढ़ लाख रुपए और लाइसेंसी रिवाल्वर लूट ली थी, इस घटना के बाद से पुलिस और एसओजी टीम मामले की छानबीन में जुट गई थी, पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली शाहजहांपुर और हरदोई के रहने वाले हैं पुलिस इन सभी का अपराधिक इतिहास भी तलाश कर रही है, खुलासा करने वाली टीम को आईजी कुमाऊँ ने 5000 रुपये इनाम दिया है।
