उत्तराखंड
विधायक दुमका की एक और सफलता चोरगलिया में मिलेगा अब सैकड़ों वाहन स्वामियों को रोजगार
रिपोर्ट -जीवन पांडे //
लालकुआ विधानसभा क्षेत्र में चोरगलिया में एक नया खनन गेट खुल गया है जिससे सैकड़ों नए वाहनों को रोजगार और वहां के स्थानीय लोगों को भी इससे रोजगार का फायदा मिलेगा इस नए गेट से जहां उत्तराखंड सरकार को करोड़ों के राजस्व का फायदा मिलेगा तो वही क्षेत्र के लोगों में इसके प्रति काफी उत्साह है
लाल कुआं विधायक नवीन चंद दुमका तथा वन निगम के अधिकारियों और स्थानीय वाहन स्वामी और स्थानीय दलों के नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे वहीं स्थानीय जनता ने लालकुआ विधायक नवीन चंद्र दुमका का धन्यवाद किया .
चोरगलिया की क्षेत्रीय जनता ने जहां विधायक नवीन चंद दुमका का तहे दिल से स्वागत और धन्यवाद किया और उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , वन निगम अध्यक्ष सुरेश परिहार और वन निगम के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया ,इस गेट के लिए नवीन दुमका और क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से कार्य कर रही थी आखिरकार अब इसको खनन निकासी के लिए खोल दिया गया है.
वही युवा भाजपा नेता पान सिंह मेवाड़ी ने सरकार और विधायक के साथ ही स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया और कहा की विधायक जी लगातार क्षेत्र में विकास कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं जिसके लिए पान सिंह ने अपनी सरकार और विधायक दुमका जी को धन्यवाद किया .