उत्तराखंड
अब बसों में सफर करना पड़ेगा महंगा,रोडवेज ने बढ़ाया किराया , जानिए नई दरें ।
रिपोर्ट-मनीष उपाध्याय // उत्तराखंड में रोडवेज की बसों में अब कुमाऊँ गढ़वाल सहित उत्तर प्रदेश के कई रूटों में यात्रियों को सफर करने के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी , परिवहन निगम की ओर से यात्री किराए में 5 से ₹15 तक बढ़ोतरी की गई है वहीं देहरादून -हरिद्वार हाईवे में रोडवेज की बसों को भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है जिसके चलते रोडवेज ने इस टैक्स का बोझ यात्रियों के सिर पर डाल दिया है।
फिलहाल बढ़े हुए किराए में दून से ऋषिकेश जाने पर ₹65 से ₹70, हरिद्वार का ₹85 से ₹95, और दून से कोटद्वार का ₹195 से ₹205 किराया हो गया है । इसी तरह हल्द्वानी, टनकपुर, लोहाघाट, बागेश्वर ,द्वाराहाट की बसों में भी ₹15 किराया बढ़ाया गया है।जिसकी मार अब यात्रीयों की जेब पर पड़ने वाली है ।