Connect with us

उत्तराखंड

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मतदान हेतु ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।

Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – पिथौरागढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए शनिवार को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीसी हाल में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन करके विधानसभावार आवंटन किया गया। इसके उपरांत राजनीतिक दलों को ईवीएम आवंटन की सूची भी उपलब्ध कराई गई।
⏩जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 851 वैलेट यूनिट, 792 कन्ट्रोल यूनिट तथा 916 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया गया।
➡️42-धारचूला विधानसभा के 157 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 228 सीयू, 228 बीयू तथा 271 वीवीपैट आवंटित की गई।
➡️ 43-डीडीहाट विधानसभा के 141 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 185 सीयू, 185 बीयू तथा 213 वीवीपैट आवंटित की गई।
➡️ 44-पिथौरागढ़ विधानसभा के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 185 सीयू, 185 बीयू तथा 207 वीवीपैट आवंटित की गई।
➡️ 45-गंगोलीहाट विधानसभा के 151 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 194 सीयू, 184 बीयू तथा 224 वीवीपैट आवंटित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेन्डमाइजेशन के बाद वीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से आरआओ स्टांग रूम में रखा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों को इस अवसर पर भी उपस्थित रहने को कहा है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page