उत्तराखंड
पहले दोस्त बनकर किया गिफ्ट का वादा, फिर न गिफ्ट मिला ना दोस्त और युवती से ठग लिए 5 लाख, दोस्त निकला साइबर ठग ।
रिपोर्ट- राहुल सिंह दरमवाल
इस समय जहां साइबर ठग मतलब ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन समाज मैं समझ और जानकारी के अभाव के कारण अधिकतर लोग इन ठगों का शिकार बन रहे हैं हालांकि पुलिस और सरकार लगातार निवेदन और अपील करते हैं लेकिन आमजन सुनने को राजी ही कहां होता है जी हां अब मामला हरिद्वार से है जहां पर एक लड़की ने पहले तो सोशल वेबसाइट के माध्यम से एक लड़के से दोस्ती कर बैठी और धीरे-धीरे अपना सब कुछ लड़के को बता बैठी लड़के ने लड़की को काफी सोच समझकर झांसे में लिया और खुद को विदेशी नागरिक बता कर पैसे ऐंठने का प्लान बनाने लगा दरअसल वह लड़की से बात करने वाला उसका दोस्त या मित्र नहीं बल्कि एक साइबर ठग था जिनका काम हर रोज नए नए तरह से नए लोगों को बेवकूफ बनाना और उनके खातों से पैसे उड़ाना मकसद होता है हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में जब पीड़िता पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने आपने सोशल साइड के दोस्त के कहने के अनुसार 5 लाख से भी अधिक पैसा एक बैंक खाते में डाल दिया जी हां क्योंकि विश्वास और भरोसे के कारण इस लड़की ने इतनी मोटी रकम अपने प्रिय मित्र को सौंप दी थी क्योंकि सोशल साइट पर मिले प्रिय मित्र ने लड़की को अपने जाल में फांस लिया था और लड़की को लालच देकर महंगे सामान और गिफ्ट का ऑफर करते हुए पांच लाख से अधिक रकम अपने खाते में डलवा ली जो कि बताया गया था कि हो फिश कस्टम के लिए देनी पड़ेगी और लड़की भी ठगों के जाल में फस गई जिस नंबर पर लड़की लड़के से बात कर रही थी वह नंबर भी बंद हो गया और बैंक अकाउंट भी फर्जी निकला फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर के मामला दर्ज कर लिया है और अब पुलिस साइबर ठगों की जांच कर रही है हालांकि यह साइबर ठग इतने चालाक और होशियार होते हैं कि जब तक सामने पीड़ित को कुछ पता चल पाता है तब तक काफी देर हो चुकी होती है और तब तक साइबर ठग अपने अधिकतर सबूत और गवाह मिटाकर आपके पैसे को हड़प लेते हैं हालांकि पुलिस एडवांस होने की बात तो करती है लेकिन साइबर ठगों से अभी देश के साथ ही साथ उत्तराखंड की पुलिस भी कोसों दूर चलती है कुछ मामलों में हालांकि पुलिस को सफलता मिलती है लेकिन अधिकतर ऑनलाइन ठगी के मामलों में ठग तक पहुंचना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित होता है इसलिए आप सभी लोग जागरूक बने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक बनाएं क्योंकि अधिकतर इस समय ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं आपकी गाड़ी कमाई और मेहनत से जुड़ी हुई पाई पाई कब साइबर ठग उड़ा लेते हैं यह आपको पता भी नहीं चल पाता फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों की तलाश कर रही है