अल्मोड़ा
देवभूमि के इन पहाड़ी जनपदों में भी अवैध शराब का काला कारोबार पुलिस कर रही है लगातार धरपकड़, एलएलबी का छात्र भी तस्करी में गिरफ्तार।
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report Rahul Singh Darmwal
अल्मोड़ा – जिले में नशे के बढ़ते अवैध कारोबार में अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत पुलिस को सफलता मिली हैं। जिसके तहत चौखुटिया पुलिस ने एफएलटू का मालिक व एलएलबी के एक छात्र को 3 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात चौखुटिया पुलिस के एसआई देवेन्द्र सिंह राणा अपनी टीम के साथ जौरासी रोड चौखुटिया के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी पुलिस द्वारा वाहन संख्या— यूपी 07 के—8348 की चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस को वाहन से 3 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 14800 रुपए हैं।
पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले राजेश तिवारी पुत्र स्व. प्रेम बल्लब तिवारी, निवासी कफड़ा द्वाराहाट व मेहुल नागर पुत्र आशीष नागर, निवासी नेहरू नगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी राजेश तिवारी एफएलटू गोदाम का मालिक है। जबकि दूसरा साथी मेहुल नागर एलएलबी का छात्र है। जो शराब को जौरासी, पांडुवाखाल की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे।