अल्मोड़ा
आम जनता को मिलेगी राहत जिला न्यायालय में वादियों की सुविधा के लिये ई—सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ।
Newsupdatebharat Uttarakhand almora Report Rahul Singh Darmwal
अल्मोड़ा– हाई कोर्ट के निर्देश पर अल्मोड़ा जिला न्यायालय में वादियों की सुविधा के लिये राज्य के पहले ई—सेवा केंद्र का शनिवार को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सेवा के सचिव रवि मिश्रा ने बताया कि नैनीताल हाईकोर्ट ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत अल्मोड़ा जिले को पायलट चुना था। जहां पर उत्तराखंड के पहले ई—सेवा केंद्र का उद्घाटन हुआ हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले में इस ई—सेवा केंद्र के माध्यम से अब वादी कोर्ट से सम्बन्धित सभी जानकारियां जैसे प्रकरण की स्तिथि, सुनवाई, आगामि तिथि, याचिकाएं, ई—स्टॉम्प, न्यायाधीशों के अवकाश, जिला प्राधिकरण, यातायात चालानों से सम्बन्धित अन्य कई जानकारियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। कहा की हाई कोर्ट की इस सुविधा से कई लोग लाभान्वित होंगे।