उत्तराखंड
बारिश की वजह से गौरीकुण्ड राजमार्ग पर पहाड़ी भरभरा कर ढह गई, वीडियो देखिए
उत्तराखंड – उत्तराखंड में हो रही बारिश से कहर बरसाया है, लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है, जगह जगह राजमार्ग बाधित हो रहे है, वही एक वीडियो सामने आया है जिसमें पलक झपकते ही पहाड़ी भरभराकर ढह जाती है, यह वीडियो रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109 का है, जहां रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109 फाटा से कुछ दूरी पर तरशाली के नीचे जबरदस्त लैण्ड़स्लाइड हुआ हैं, जिसकी लाइव तस्वीरे दिखाई दे रही है। एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में कभी धूप और बारिश से पहाड़ी दरकने लग गयी है, ऐसा ही आज रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड रूद्रप्रयाग राजमार्ग फाटा के पास तरशाली गॉव के नीचे एक जबरदस्त लैण्ड स्लाइड हुआ है।
जिससे राजमार्ग बंद हो गया है, दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। जिससे दूर दराज से केदारनाथ आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
