उत्तराखंड
लेह में खराब मौसम के चलते शहीद चंद्रशेखर का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचने मेें देरी।
हल्द्वानी – सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान आये एवलांच में हल्द्वानी निवासी लांस नायक चंद्रशेखर हर्बोला 29 मई 1984 शहीद हो गए थे, 38 साल बाद उनके पार्थिव शरीर को सेना ने सियाचिन में खोज निकाला था। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया जाना था, लेकिन लेह में मौसम खराब होने के चलते सेना का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है, जिसके चलते उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर नहीं पहुंच पा रहा है।
एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि खराब मौसम के चलते शहीद चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर नहीं आ सकता, इसी के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी कार्यक्रम भी स्थगित हो गया हैं, और कल मौसम साफ होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को हल्द्वानी लाया जाएगा।