Connect with us

उत्तराखंड

नशे को लेकर बड़ी मुहिम, दौड़ के माध्यम से देंगे हजारों युवा नशे के खिलाफ एक मैसेज/  प्रथम प्रतिभागी को  31000 का पुरस्कार

Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
उत्तराखंड में नशा एक बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है अधिकतर युवा , युवती नशे की लत में पढ़कर अपनी जिंदगी खराब कर रहे हैं ऐसे में देव भूमि जन चेतना मंच के माध्यम से एक सकारात्मक पहल 27 नवंबर को हल्द्वानी में होने जा रही है  देव भूमि जन चेतना के अध्यक्ष विकास भगत ने बताया कि बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ प्रथम कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन 27 नवंबर शनिवार को सुबह 7:00 बजे से किया जाना है
जिसमें सभी आयु वर्ग के युवा युवतियों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा इस मैराथन के माध्यम से समाज में बढ़ते नशे के चलन को रोकने के लिए युवा युवतियों को एकजुट कर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है
इस मैराथन में 15 किलोमीटर की दौड़ होगी जिसमें कोई आयु सीमा नही है और पुरुष और महिला वर्ग में अलग अलग विजेताओं को 31000 रु प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने 25000 रु और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रु पुरस्कार दिया जाएगा ।
7 किलोमीटर वाली दौड़ के लिये महिला पुरुष वर्ग में अलग अलग 21 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते है जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश ₹ 18000,₹ 14000,₹ 11000 रु होगा।
इसके अलावा बच्चो में खेल के प्रति रुझान बढ़ाने के लिये 14 वर्ष से कम आयु के बच्चो की भी 2 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश ₹ 11000,₹ 7000,₹ 5000 रु होगा।
इसके साथ साथ सभी वर्गों में चतुर्थ से दशम स्थान तक के लिये सांत्वना पुरस्कार रखे गये है।
यह दौड जस गोंविन पब्लिक स्कूल से प्रारम्भ हो कर आनदपुर,शिवालिक स्कूल से वसुन्धरा बैंकेट हाल से बिड़ला स्कूल,महर्षि स्कूल होते हुए तीन तास रोड में जेस गोंविन पब्लिक स्कूल पर सम्पन होगी।
जब की 7 किलोमीटर दौड़ जेस गोंविन पब्लिक स्कूल से प्रारंभ हो कर हलदुपोखरा दरमवाल में फुलचोड़ इंटर कॉलेज रोड से महर्षि स्कूल होते तीन तास रोड में जस गोविंद स्कूल में सम्पन होगी।
प्रेस वार्ता में देव भूमि जन चेतना मंच के सचिव परमवीर पम्मा,उपाध्यक्ष कैलाश भगत,उपाध्यक्ष गौरव जोशी उपस्थित रहे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page