उत्तराखंड
नशे में धुत्त चौकी प्रभारी पहुंचे चौकी, एसएसपी ने किया निलंबित
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी : हल्द्वानी में एक चौकी इंचार्ज साहब नशे में धुत होकर चौकी पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने चौकी में मौजूद अपने साथी सिपाहियों से गाली गलौज की ऐसे में सिपाहियों ने इस बात की सूचना बड़े अधिकारी को दी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुछ सिपाहियों ने दरोगा जी का मेडिकल करवाया। फिर क्या था एसएसपी के आदेश के बाद थोड़ी देर में दरोगा जी को निलंबित कर दिया गया फिर जाकर दरोगा जी का पूरा नशा उतर गया।
जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अपने ही सिपाहियों के साथ गाली-गलौज करने के मामले में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि एसआई ललित कुमार पांडेय हीरानगर चौकी के चौकी प्रभारी हैं। सोमवार दोपहर शिकायत मिली थी कि ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी ललित कुमार पांडेय शराब पीकर चौकी पहुंच गए और सिपाहियों पर रौब गालिब करने लगे। चौकी में मौजूद सिपाहियों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो एस आई ललित ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
सिपाहियों ने इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी। आनन-फानन में कोतवाली से कुछ और सिपाही मौके पर जा पहुंचे। जिसके बाद ललित को मेडिकल कराने के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया।
शराब पीकर हंगामा करने की जानकारी एसएसपी तक पहुंची तो उन्होंने सीओ सिटी भूपेंद्र धौनी से मामले की रिपोर्ट मांगी। शिकायत सही पाए जाने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से ललित कुमार पांडे को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद एसपी सिटी हरबंस सिंह ने ललित को निलंबित कर दिया।