उत्तराखंड
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा टैक्सी चालक, पुलिस ने जान जोखिम में डालकर किया रैस्क्यू
उत्तराखंड के नैनीताल में तल्लीताल स्थित टूटा पहाड़ क्षेत्र में नशे की हालत में टैक्सी चालक मोहित बलिया नाले में जा गिरा, तल्लीताल पुलिस ने जान जोखिम में डालकर रैस्क्यू किया।
जानकारी के अनुसार खुर्पाताल निवासी टैक्सी चालक मोहित कनवाल टूट पहाड़ क्षेत्र में अपनी गाड़ी खड़ी करता है। बुधवार शाम मोहित टूटा पहाड़ क्षेत्र में नशे की हालत में घूम रहा था। टॉयलेट करते समय अचानक मोहित अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरे बलिया नाले में जा गिरा।
गनीमत रही कि मोहित एक झाड़ी में फंस गया, जिससे मोहित की जान बच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तल्लीताल पुलिस ने तत्काल ही मोहित को बिना किसी रस्सी के सहारे के रैस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। मोहित को 108 की सहायता से बी.डी.पांडे अस्पताल भेज दिया गया है, जहाँ पर मोहित को उपचार दिया जा रहा है।
एस.ओ.रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक शराब के नशे में टॉयलेट(लघुशंका)करने के लिए साइड में गया। युवक को अत्यधिक नशा होने के कारण वो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिसको रैस्क्यू कर अस्पताल भेज दिया गया है।