उत्तराखंड
गैस सिलेंडर का रिसाव होने से एसडीएम समेत दर्जनों ग्रामीण और पुलिस अधिकारी बेहोश।
रूद्रपुर – ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जहरीली गैस का रिसाव होने से कई लोग बेहोश हो गए। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में मंगलवार की सुबह कबाड़ी के गोदाम में रखे गैस सिलेंडर का रिसाव हो गया। जिसकी चपेट में आसपास के लोग आकर बेहोश होने लगे। सूचना मिलने के बाद एसएसपी, एसडीएम, सीेओ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुँचने पर वह लोग भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए।
बताया जा रहा है कि एसडीएम, सीओ और एसडीआरएफ के कर्मचारियों समेत अब तक करीब 35 लोग बेहोश हो चुके हैं। ज जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया है। 35 में 10 लोगों को आईसीयू में रखा गया है, बाकी शेष लोगों को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
मंगलवार सुबह ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर/राजा कॉलोनी में अचानक कबाड़ी के गोदाम में रखा गया गैस सिलेंडर से रिसाव हो गया। तेज दुर्गन्ध के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते गैस तेजी से फैल गई। जिससे वहां रहने वाले कुछ लोग गैस फैलने से बेहोश हो गए। फिलहाल गैस लीक होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।