Connect with us

उत्तराखंड

उधार में दिया पैसा वापस मांगने पर दाग दी गोली। पुलिस गिरफ्त में एक आरोपी।

Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी –  कुछ दिनों पूर्व  रेखा गंगवार पत्नी केशव गंगवार निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी द्वारा तहरीर दी गयी कि 19 नवंबर की रात्रि के समय अज्ञात अभियुक्त द्वारा उसके पति केशव गंगवार को जान से मारने के इरादे से फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
 जिस संबंध में थाना हल्द्वानी पर दर्ज कर किया गया । तथा सनसनीखेज घटना के घटित होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों एवं पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया।
 हुई घटना के खुलासे हेतु उनि 0 मनोज कुमार चौकी प्रभारी टीपीनगर व उनि निर्मल लटवाल के नेतृत्व में  दो अलग – अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।  पुलिस टीम द्वारा 19 नवंबर को घटना में संलिप्त अभियुक्त शूटर सूरज पुत्र मैकू लाल को ट्रान्जिट कैम्प रूद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। शूटर सूरज की निशादेही पर घटना में प्रयोग किए गए तमन्चा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया है।
वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि घटना में घायल केशव गंगवार अपने परिवार के साथ गन्ना सेन्टर के पास किराये में रहता है तथा सिलाई का कार्य करता है। मूल रूप से वह कजियापुरा थाना मिलक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा केशव गंगवार की पत्नी रेखा गंगवार की जान पहचान छोटे लाल उर्फ बृजनन्दन पुत्र मैदन लाल निवासी ग्राम जोखनपुर थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के साथ थी जिसको रेखा गंगवार द्वारा 2 लाख रूपए उधार दिये गये थे। जब इन पैसों को वापस लेने के लिए रेखा गंगवार व उसके पति द्वारा छोटे लाल पर दबाव बनाया जा रहा था। जिस पर छोटे लाल द्वारा अपने एक मित्र सूरज को केशव गंगवार को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया क्योंकि सूरज ने छोटे लाल से 16-17 हजार रूपए उधार लिए थे। जिसके एवज में शूटर सूरज केशव गंगवार को गोली मारने की तैयार हो गया था। 19 नवंबर को छोटे लाल अपनी मोटर साईकिल से शूटर सूरज को एक तमन्चा 315 बोर व 2 कारतूस देकर केशव गंगवार के घर के बाहर छोड़ गया जब केशव लाल बैंकट हाल से गार्ड की ड्यूटी कर वापस अपने घर आ रहा था तो वहाँ पर पहले से मौजूद घूम रहे शूटर सूरज ने केशव गंगवार पर तमन्चे से फायर कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना में मुख्य अभियुक्त छोटे लाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है एवं शूटर अभियुक्त सूरज के विरूद्ध अवैध तमन्चे की बरामदगी के आधार पर मु. अ.सं. 636/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पृथक से पंजीकृत किया गया है । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही 1 – सूरज पुत्र महकू लाल निवासी मौहल्ला केशवपुरम थाना बहेडी जिला बरेली उ ० प्र ० हाल नारायण कालोनी वार्ड न ० 2 थाना ट्रान्जिट कैम्प रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर ( गिरफ्तार )
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page