उत्तराखंड
दो वक्त की रोटी भगवान के भेजे गए सेवक / जरूर पढ़ें इस खबर को
दो वक्त की रोटी भगवान के भेजे गए सेवक जरूर पढ़ें इस खबर को
राहुल सिंह दरम्वाल …. लॉकडाउन मे देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग – अलग तस्वीरें आपने देखी होंगी आपने अलग – अलग किससे अलग – अलग कहानियां जरूर पढ़ी होंगी और ऐसा भी होगा कि आपने बहुत सी कहानियां अपने आसपास या फिर दोस्तों, रिश्तेदारों से सुनी हो लेकिन हम आपको बताते हैं हमारे देश में लॉक डाउन के कारण मजदूर वर्ग जो हर रोज अपनी रोजी रोटी के लिए घर से निकल कर मजदूरी और दिहाड़ी पर जाकर शाम को अपने परिवार और अपने मासूम बच्चों के लिए दो वक्त की रोटी कमा कर लाता था खासकर उसे उस वक्त भगवान के दूसरे रूप में जो इस वक्त राशन और भोजन और जरूरी सामान बांटते हुए इंसान दिखाई दे रहे हैं वहीं उसके अल्लाह ,भगवान हैं ।
क्योंकि दो वक्त की रोटी अगर उसे इंसान मुहैया करा रहा है तो समझो भगवान के रूप में वही उनके लिए इस पृथ्वी पर आया है जो उनके और उनके परिवार के मासूम बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहा हो l
इस खबर में हम आपको उधम सिंह नगर की एक ऐसी ही टीम से रूबरू कराएंगे क्योंकि यह लोग हर एक मध्यवर्ग और गरीब तबके के परिवारों तक हर रोज अपने और अपने परिवार की चिंता किए बिना ही इस महामारी की बिल्कुल भी चिंता किए बिना ही इन परिवारों तक भोजन और जरूरी वस्तुएं पहुंचा रहे हैं जो टीम उधम सिंह नगर जिले के पन्तनगर, किच्छा ,शान्तीपुरी ,नग्ला सहित एक दर्जन से भी अधिक गांवों में अपनी सेवाएं दे रही हैं इस टीम के मुख्य सदस्य विनोद कोरंगा जोकि पहले भी कई समाजसेवी कार्यो में दिखाई देते रहे हैं और यह एक राजनीतिक दल से भी ताल्लुक रखते हैं हालांकि इस वक्त ना तो कोई राजनीति हो रही है और ना ही कोई चुनाव इस वक्त इन लोगों की टीम सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंदों के लिए राशन और उनके बच्चों के आंसू पोछने में लगी हुई है ताकि इस वक्त इनके आसपास के दर्जनों गांव में कोई भी व्यक्ति भूख की वजह से ना रोए और ना ही किसी व्यक्ति की अनाज के कारण मृत्यु हो ।
इनकी टीम में शामिल है राजेंद्र पटवाल , नारायण कोरंगा , अतुल वर्मा, सोनू कार्की , चंदन कोरंगा और धीरज जोशी जब हमने इस टीम से बात करी और इनसे पूछा कि ऐसे वक्त में जब आप लोग बाहर निकल रहे हैं और ऐसी स्थिति में जब सभी लोग अपने अपने घरों में कैद है तो क्या आपको इस महामारी से डर नहीं लगता –
तब टीम के सदस्यों का कहना था कि अगर हम सच्चे मन से सेवा कर उन असहाय लोगों की मदद करके उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब हो रही है तो ऐसे में इन्हें कोरोना जैसी बीमारी से डर नहीं लगता क्योंकि जब इतनी सेवा कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं इनके ऊपर ईश्वर का आशीर्वाद और साथ जरूर बना है इनका यह भी कहना है कि जिस ईश्वर ने इन्हें इस नेक कार्य के लिए समझ और प्रेरित किया वह उनके साथ हमेशा रहता है और उसी के द्वारा बताए गए रास्ते में चलकर यह लोग असहाय लोगों तक जरूरी सामान , राशन पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं और आगे भी इस तरह की जहां पर समस्याएं या फिर इन लोगों को फोन के माध्यम से पता चलता है तो यह लोग वहां भी पहुंच कर राशन उपलब्ध कराते है ।
note –
News update Bharat के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/News-update-bharat-105902210788843/ को लाइक करें न्यूज़ अपडेट भारत के फेसबुक ग्रुप से https://www.facebook.com/groups/1877596522566789/ जुड़े , व्हाट्सएप पर न्यूज़ प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर – 9997001066 पर मैसेज भी कर सकते हैं ताकि आपको हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले आपके मोबाइल पर मिल सके l