उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर -जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित एक दर्जन पर मुकदमा
रिपोर्ट – राहुल सिंह दरम्वाल
ऊधमसिंहनगर के थाना दिनेशपुर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दिनेशपुर थाने में नाबालिक किशोरी के अपहरण, विवाह और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है,नाबालिग किशोरी का विवाह कराने दुष्कर्म और अपहरण करने के मामले में उधम सिंह नगर जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता त्रिनाथ विश्वास सहित 12 लोगों के खिलाफ दिनेशपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा विधायक पर यौन शोषण का मामला अभी थमा भी नही था कि बीजेपी नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगे है। मामले में दिनेशपुर थाना में जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास सहित 12 लोगों के खिलाफ नाबालिक के साथ दुष्कर्म, अपरहण का मुकदमा दर्ज हुआ है।
दिनेशपुर की रहने वाली एक महिला द्वारा एसएसपी से गुहार लगाते हुए ग्राम भटबोझ लच्छी थाना दिनेशपुर निवासी अर्जुन सिंह पर उसकी नाबालिक बेटी को बहला फुसला कर शादी का झांसा देते हुए अपने साथ ले गया था। जिसके कुछ घण्टे बाद आरोपी युवक उसे घर छोड़ गया। जिसके बाद पीड़ित महिला द्वारा थाना दिनेशपुर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवही की मांग की थी। 17 जून की रात में अर्जुन और उसका रिस्तेदार रंजीत, गुमान सिंह और दो अन्य साथियों के साथ घर मे घुस आया और उसकी नाबालिक बेटी को जबरदस्ती उठा ले गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी तो आरोपी उसकी बेटी को सुबह 4 बजे घर छोड़ कर परिजन को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। 22 जून को भी आरोपी युवक के जानने वाले कई लोग उसके घर मे घुस आए और उसके साथ मार पीट कर दुबारा उसकी बेटी को घसीट कर ले जाने लगे शोर शराबा होता देख आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। भीड़ एकत्रित होता देख परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद मामले में स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत बैठाई गयी थी। मामले में महिला द्वारा जिले के एसएसपी, गृह सचिव, महिला आयोग सहित अन्य लोगो को प्रार्थना पत्र भेजा गया था।