उत्तराखंड
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने किया हल्द्वानी शहर का निरीक्षण, दिए व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ हल्द्वानी शहर का निरीक्षण किया। हल्द्वानी शहर में पार्किंग और जाम की समस्या के साथ ही मॉनसून में होने वाले जलभराव को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर दिखीं।
उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए, इसके अलावा जिलाधिकारी ने फ्लाईओवर और सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों को लेकर भी जायजा लिया, उन्होंने बताया कि पीडब्लूडी और सिंचाई के साथ ही विभागों की एक टीम बनाई गई है जो लगातार पूरी रिपोर्ट तैयार कर रही है, फ्लाईओवर और रिंग रोड को लेकर स्थिति देखी जा रही है और जो भी लोग इससे प्रभावित होंगे उनके साथ बैठक कर सुझाव भी लिए जाएंगे, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की जनता से जुड़ी समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई करें।
इस दौरान एसएसपी, सिटी मजिस्ट्रेट और मुख्य नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे