उत्तराखंड
सुहागन होते हुए भी पिछले 18 सालों से महिला ले रही विधवा पेंसन ,अब ब्याज सहित लौटने होंगे 1 लाख 12 रुपये।
रिपोर्ट-न्यूज़ डेस्क //
एक खबर ऐसी जिसके चर्चे इन दिनों उत्तरकाशी क्षेत्र में फैले हुए हैं दरसअल कुछ ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन हर कोई हैरान हैं मामला मोरी प्रखंड के सिदरी गांव का है जहां एक सुहागन महिला पिछले 18 सालों से विधवा पेंशन ले रही है और इस मामले का पता न शासन को है न प्रशासन को जिसके बाद पूर्व प्रधान ने इस मामले पर समाज कल्याण विभाग में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर विभाग की नींद टूटी और महिला से वसूली का नोटिस जारी कर दिया पूर्व प्रधान ने इस मामले पर सभी साक्ष्यों के साथ विभाग में शिकायत दर्ज कराई उनके अनुसार सिंदरी गांव निवासी प्रतिमा देवी ने अपने पति के जीवित होने के बाद भी विभाग से 18 साल से लगातार पेंशन प्राप्त की है जिसके बाद इस मामले में जांच हुई वही अब जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला को गलत प्रमाणपत्रों के आधार पर ली गई लगभग 97400 रुपये की धनराशि के साथ ही 3896 रुपये ब्याज के दो हफ़्तों के भीतर जमा कराने के निर्देश दे दिए हैं