देश
मानसून की पहली बारिश और दिल्ली पानी-पानी
Newsupdatebharat Uttarakhand
Delhi/Report News Desk
दिल्ली – बारिश हो तो भी दिक्कत, बारिश ना हो तो भी दिक्कत। करें तो आखिर क्या करें। जहां थपेड़े मारती लू, चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली, वही बारिश ने जगह जगह पहाड़ों से लेकर मैदान तक कहर बरपा दिया, कहीं बादल फटे तो, कहीं चट्टान खिसक गई। कही मलबा आया तो कही पानी का सैलाब। कही घर बह गये तो, कही सड़के ढह गई। अभी तो मानसून आया ही है और प्रकृति अपना विकराल रूप दिखाने लगी है। ना जाने कितना तांडव करेगी ये कोई नहीं जानता है।
दिल्ली-एनसीआर मानसून की पहली ही बारिश में तालाब बन गई है। जगह-जगह जलभराव हो गया है सड़के पानी में डूब गई है, लोगो के घरो में पानी घुस गया है। सड़को मेंं पानी भर जाने से यातायात बाधित हो रहा है। जगह-जगह जलभराव से जाम से दो-चार होना पड़ रहा है। जलभराव के चलते कई रास्ते बंद हैं, तो कई रास्तों को डायवर्ट भी किया गया है। अभी भी दिल्ली में रूक-रूककर बारिश हो रही है।