उत्तराखंड
कालाढूंगी निवासी दीपक नेगी ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स ताइवान में ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में जीते दो कांस्य पदक।
कालाढूंगी नैनीताल निवासी दीपक नेगी ने वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स ताइवान में ट्रिपल जंप और 110 मीटर हर्डल रेस में दो कांस्य पदक जीते। यह गेम्स ताइवान में 17 मई से 30 मई तक आयोजित हो रहे हैं। इस गेम्स में 107 देशों के 25 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
