उत्तराखंड
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में MLA और DM के बीच हुई बहस।
हल्द्वानी – सर्किट हाउस में नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस, काठगोदाम में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उस टाइम असमंजस के हालात पैदा हो गए जब विधायक ने हल्ला कर दिया। लालकुआं विधायक और जिलाधिकारी के बीच में जमकर बहस हुई। पूरा मामला आपदा के तहत गोला नदी में चैनेलाइजेशन को लेकर है जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा वर्तमान में पोकलैंड लगाकर काम किया जा रहा है जबकि विधायक ने सिंचाई विभाग को काम दिए जाने को लेकर आपत्ति जताई।
वहीं जिलाधिकारी का कहना था कि उनके द्वारा वन विभाग को काम किए जाने को कहा गया है। डीएम वंदना सिंह ने विधायक से कहा, कि आप जिससे काम कराना चाह रहे हैं, उससे ही करा दूंगी। इस पर विधायक ने कहा मैने ऐसा कहा ही नहीं, बल्कि मेरा कहना है कि आपदा प्रभावित इलाकों में काम हो, जो कि नहीं हो पा रहा है। सांसद के सामने ही काफी लंबे समय तक यह बहस चलती रही अंत में सांसद अजय भट्ट को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।