उत्तराखंड
घास लेने गई महिला की नदी में से हुई मौत।
टिहरी – उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक हादसा हो गया है, यहां नौलचामी इलाके में घास लेने गई एक महिला की नदी में बहने से मौत हो गई, बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय महिला घास लेने गई थी, इस दौरान नदी पार करते समय नदी में गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने खोजबीन शुरू की और महिला के शव को बरामद कर दिया है, परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही पूरे घर में कोहराम मच गया है।