Connect with us

उत्तराखंड

बनभूलपुरा हिंसा नुकसान की भरपाई हेतु अब्दुल मलिक को जारी किया गया करोड़ों का नोटिस, अन्य लाइसेंस भी हो रहे चेक (वीडियो

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार को हुए दंगे में नगर निगम की जेसीबी समेत बड़ी संख्या में वाहनों को उपद्रवियों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने इस पूरे मामले में मलिक के बगीचे पर अवैध कब्जा जमाने वाले अब्दुल मलिक को नगर निगम के हुए नुकसान की भरपाई करने के संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। डीएम नैनीताल एवं नगर निगम की प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा नुकसान का आंकलन किया गया है। 2 करोड़ 44 लाख रुपए का आंकलन फिलहाल किया गया है।
जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जाएगा और उनसे नुकसान की भरपाई की जाएगी। वहीं दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में 127 शस्त्र लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया गया है। क्योंकि पुलिस और इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर या कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उनको यह इनपुट मिले थे कि यह वह शस्त्र लाइसेंस है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में मामले की गंभीरता और वर्तमान हालातों को देखते हुए 127 शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल किए गए हैं। वहीं अन्य और लाइसेंस को भी चेक किया जा रहा है। यदि उनमें गड़बड़ियां पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बनभूलपुरा क्षेत्र में हालातों को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया हैं। अतिआवश्यक सेवाओं की आपूर्ति की जा रही है। इंटरनेट सेवा को फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है। जैसे इनपुट प्रशासन को मिलेंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page