Connect with us

उत्तराखंड

covid-19 / बकरीद पर मस्जिद में 50 लोग ही कर पाएंगे नमाज़ अदा

News update Bharat . Nainital .UK.

Report .Seema Nath

नैनीताल-  मल्लीताल कोतवाली में एसडीएम अनुराग आर्य के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने बकरीद को आपसी तालमेल व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर वार्ता करी।

रविवार को नगर के मल्लीताल कोतवाली में एसडीएम अनुराग आर्य ने बकरा ईद को लेकर चर्चा करी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बकरा ईद पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए केवल 50 लोग ही मस्जिद पर नमाज अदा करेंगे। एसडीएम ने कहा कि यदि कोई भी कोविड नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करी है की कोई भी बकरा ईद के दौरन नगर की मस्जिद व अन्य स्थानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाए।

वहीं जामा मस्ज़िद के इमाम अब्दुल खालिक ने नगरवासियों से गुजारिश करी है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए नमाज़ के बाद एक दूसरे के गले न लगे व बकरा ईद पर देने वाली कुर्बानियों को शेल्टर हाउस में ही दें साथ ही स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें।

इस दौरान दौरान कोतवाल अशोक कुमार, तल्लीताल एसओ विजय मेहता, दिलशाद, गुड्डू खान, मतलुफ, मो. फारुख, मो. जुनैद, शहबाज, फारूक, कय्यूम समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page