उत्तराखंड
कॉग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार एवं अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal
रामनगर – रामनगर में पीपी मोड में संचालित संयुक्त चिकित्सालय में अस्पताल की खराब व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर सोमवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष डी सी हर्बोला के नेतृत्व में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार एवं अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया गया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत ने कहा कि अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधा का लाभ आमजन को नहीं मिल पा रहा हैं। कहा की अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी के चलते मजबूरन लोगों को अन्यत्र जाकर इलाज करवाना पड़ रहा हैं। इसके साथ ही अस्पताल की व्यवस्था बेहद बेकार है। अस्पताल प्रबंधक द्वारा मरीजों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही हैं।
इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल की व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सही करवाने व अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति करने की मांग की। कहा यदि जल्द से जल्द इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधक की होगी।
इस दौरान अनिल अग्रवाल खुलासा, दिनेश लोहनी, धाराबल्लभ पान्डे, ममता आर्या, चम्पा टम्टा, खुशबू, कुबेर कडाकोटि, नवीन सनवाल, दीपक जोशी, उमाकांत ध्यानी, अतुल अग्रवाल, नदीम कुरेशी, हरदीप सिंह, अतुल अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।