उत्तराखंड
राज्य में कोरोनावायरस की डरावनी स्थिति, 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को राज्य में 4964 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। साथ ही 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। वर्तमान समय में 26950 कोविड के मामले सक्रिय है, वहीं 2189 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 19194 लोगों की कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट आनी बाकी है।
देहरादून में 1489,
ऊधमसिंहनगर में 485,
अल्मोड़ा में 261,
बागेश्वर में 214,
चमोली में 55,
चंपावत में 279,
हरिद्वार में 706,
नैनीताल में 666,
पौड़ी में 375,
पिथौरागढ़ में 195,
रुद्रप्रयाग में 44,
टिहरी में120,
उत्तरकाशी में 75 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।