उत्तराखंड
covid update -12 लोगों की मौत,482 नए मामले आए सामने आंकड़ा बढकर पहुंचा 72642
उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के बुधवार को 482 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई अब कुल आंकड़ा बढ़ कर 72642 पहुंच गया है जिनमें से 66147 लोग ठीक हुए हैं अभी 4658 लोग अपना उपचार करा रहे हैं अब तक राज्य में 11 से 85 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अभी 16905 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है..
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 482 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 157 ,हरिद्वार से 50 , नैनीताल जिले से 59 , उधमसिंह नगर से 23 ,पौडी से 47 , टिहरी से 15 , चंपावत से 12 , पिथौरागढ़ से 44 ,अल्मोड़ा 10 ,बागेश्वर से 05 ,चमोली से 41 , रुद्रप्रयाग से 12 उत्तरकाशी से 07 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि राज्य में आज 12 मरीजों की मौत हुई जबकि 444 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 72642 मरीजों में से 66147 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं ,652 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,1185 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 4658 है।