Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी : कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं नैनीताल जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा हैं, लगातार बढ़ते मामलों को देखकर प्रशासन अब और सख्ती बरतने लग गया है। वहीं हल्द्वानी की बात करें तो हल्द्वानी में रेंडम सेंपलिंग की जा रही है और अब तो माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ने लगी है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण की सुरक्षा हेतु जो नियम बनाए गए हैं उनका उल्लंघन करने वालों के भी चालान काटे जा रहे हैं।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को हल्द्वानी में बंदी घोषित की गई है। वही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हल्द्वानी में 10 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जहां आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है।
शहर में अब तक 42 micro कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 8 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर में 32 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन हैं।