उत्तराखंड
हल्द्वानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, फिर बढ़ाए कंटेनमेंट जोन, शनिवार को रहेगी बंदी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – जहां देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहें हैं। वहीं हल्द्वानी शहर में कोरोना बड़ी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। दिन प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है। हल्द्वानी शहर में लगातार कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इसी दिशा में प्रशासन ने और 8 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिए हैं। इन इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। साथ ही प्रशासन ने इन इलाकों में कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।
वहीं बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। हल्द्वानी शहर में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इसलिए प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शनिवार को अब पूर्ण रूप से बंदी रहेगी। हल्द्वानी शहर में शनिवार को केवल अति आवश्यक दुकानें सुबह 11:00 बजे तक खुलेंगी।