उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को ले रहा है अपनी गिरफ्त में। ओमीक्रोन के 8 मरीज।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
उत्तराखंड – कोरोनावायरस फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर रहा है। उत्तराखंड में कोरोना का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना लोगो की चिंता बढ़ाने लगा है। जैसे थोड़ा सा हालत अच्छे हुए थे और जीवन पटरी पर आ ही रहि था कि एक दम कोरोनावायरस और कोरोना के नए वैरिएंट ने विस्फोट करना शुरू कर दिया है। राज्य में अब तक ओमीक्रोन के 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं राज्य के 8 जनपदों में आज कोरोना संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए है। राज्य में कोरोना के कुल 259 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345464 पहुंच गया है। जबकि राज्य में 110 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए आकड़े के अनुसार राज्य में 259 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 77 ,हरिद्वार से 15 , नैनीताल जिले से 91, उधमसिंह नगर से 34 , पौडी से 28, टिहरी से 5, पिथौरागढ़ से 8 , अल्मोड़ा 1, सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 345464 मरीजों में से 331294 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 6245 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7419 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 506 है। इधर रिकवरी रेट 95.90 प्रतिशत पहुंच गया