उत्तराखंड
उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित, रविवार को कोरोना के 2682 नए मामले सामने आए।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून – उत्तराखंड में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है। दिन प्रतिदिन मामलों में इजाफा हो रहा है। राज्य के के 13 जिलो में से 12 जिलों में कोरोना वायरस के 2682 नये मामले सामने आए है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के कुल 2682 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 369954 तक पहुंच गया है। वहीं राज्य में रविवार को 328 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, इस तरह अब तक 337865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उधम सिंह नगर जिले में पांच लोगों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई, जिसमें से चार रुद्रपुर और एक सितारगंज निवासी में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है।
रविवार की शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2682 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
वहीं देहरादून जिले में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए 1331,
हरिद्वार से 351,
उधमसिंह नगर से 281
नैनीताल जिले से 188,
पौडी से 159,
टिहरी से 79,
अल्मोड़ा 74,
बागेश्वर से 71,
पिथौरागढ़ से 69,
चमोली से 35,
रुद्रप्रयाग से 13,
उत्तरकाशी से 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 369954 मरीजों में से 337865 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 7426 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7440 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 17223 है। इधर रिकवरी रेट 91.33 प्रतिशत पहुंच गया है।