उत्तराखंड
प्रदेश में कोरोना फिर से देने लगा टेंशन, इतने मामले सामने आए।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून– उत्तराखंड में कोरोना के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ते नजर आ रहे हैं। राज्य के 10 जिलो में से कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 214 पहुंच गया है।
राज्य में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए है। वर्तमान में राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 214 पहुंच गई है।
शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 54 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। दैनिक संक्रमण दर पर नजर डालें तो 4.21% पर पहुंच गई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में 29 ,हरिद्वार से 11, उत्तरकाशी से 05, नैनीताल जिले में 03, अल्मोड़ा 02, उधमसिंह नगर से 01 , पौडी से 01, टिहरी से 0, चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
राज्य में अब तक कुल 93409 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 89605 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3313 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 277 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95. 93 प्रतिशत है।
देश में पिछले 24 घंटे में आए 15940 नए मामले, 9 मरीजों की गई जान
नई दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 15,940 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 24 जून को 17,336 नए मामले सामने आए थे, जबकि 23 जून को 13,313 नए मामले सामने आए थे।