उत्तराखंड
कोरोना की रफ़्तार में इजाफा जारी ,आज आए 455 नए मामले और 9 मरीजों की हुई मौत
प्रदेश में आज 455 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 74795 हो गया है जबकि आज 352 लोग अस्पताल से इलाज करा कर अपने घर लौटे हैं जबकि आज भी राज्य में 5059 मरीजों का अभी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा चल रहा हैं वही आज 9 लोगों की मौत के मामले सामने आए है वही मौत के मामले बढ़कर1231 पर पहुँच गया है । उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 24 बागेश्वर में 13 चमोली में 17 चंपावत में 11 तथा 185 लोगों को कोरोना संक्रमण देहरादून में जांच में पाया गया है जबकि 23 हरिद्वार 57 नैनीताल तथा 19 लोगों में पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके अलावा पिथौरागढ़ में 49 रुद्रप्रयाग में आज टिहरी गढ़वाल में 14 उधम सिंह नगर में 24 तथा 11 लोगों में कोरोना संक्रमण उत्तरकाशी में पाया गया है इस तरह उत्तराखंड में कुल 455 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 74795 हो गया है