उत्तराखंड
कोरोना की दूसरी लहर हो रही ज्यादा घातक, मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
प्रदेश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर हर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी जारी है ऐसे में आने वाले समय में परिणाम और गंभीर हो सकते हैं आज जारी आंकड़ों में 787 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि तीन लोगों की मौत के मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 105498 पर पहुंच गई है वहीं मौत की आंकड़ों की बात करें तो अब तक 1744 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गवा चुके हैं आज जारी हेल्थ बुलेटिन में चमोली से 10 देहरादून से 239 हरिद्वार से 277 नैनीताल से 132 पौड़ी से 8806 उधम सिंह नगर से 34 और पौड़ी से 8 मामलों की पुष्टि हुई है वही जिलेवार संक्रमित मामलों को देखा जाए तो अल्मोड़ा से अब तक 3356 बागेश्वर से 16100 चमोली में 3538 हरिद्वार से 13414 नैनीताल से 13000 टिहरी से 4556 उधम सिंह नगर से 12096 उत्तरकाशी से 3872 चंपावत से 1850 मामले सामने आए हैं