उत्तराखंड
जंगलों में लगी आग को लेकर कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने सरकार और सिस्टम पर लगाए कई गंभीर आरोप
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने सरकार और सिस्टम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं है जंगलों की आग से वनस्पति, वन्यजीव और सभी चीजों को भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में सरकार और विभाग को ठीक से मॉनिटरिंग करते हुए इन सभी चीजों पर कार्य करना चाहिए ।
उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के चलते कई हेक्टेयर जंगल आग के हवाले हो गए हैं कई वन सम्पदायें और जीव जंतुओं को भी काफी नुकसान पहुंचा है जंगल में लगी आग की वजह से मौत भी हुई है, ऐसे में विपक्ष सरकार के ऊपर हमलावर है हल्द्वानी में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा इस समय पूरा उत्तराखंड जंगलों में आग के संकटों से जूझ रहा है जंगलों में आग लगने के चलते वन्य जीवों और वन सम्पदायें जल रही है लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है और सरकार धुंवा धुंवा हो गयी है, जब पहाड़ों में जंगल पूरी तरीके से जलकर खाक हो गए तब जाकर वन विभाग का टोल फ्री नंबर चालू हुआ है वही प्रदेश में बिजली और पेयजल संकट भी रोजाना बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकार अपनी निरंकुश्ता के चलते जनहित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है।