उत्तराखंड
सीएम धामी ने संभाला मोर्चा , राज्य में अब तक 4 की मौत 13 लापता, 12 को किया एयरलिफ्ट
देहरादून – उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने के चलते काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है, प्रदेश में कई सड़क मार्ग बंद हो चुके हैं, तो कहीं पर पुल टूटने की भी खबरें सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाल लिया है आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश की पल पल की स्थिति का जायजा ले रहें है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जेसीबी में बैठकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल में भर्ती घायल आपदा प्रभावितो का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी साथ में थे।
मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है तो 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं जबकि 12 गंभीर रूप से घायलों को एअरलिफ्ट के माध्यम से अस्पताल में भर्ती भी कराया गया प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक कई मकान क्षतिग्रस्त भी हुई है। साथ ही मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में जो भारी बारिश हुई है और उससे जो नुकसान हुआ है उसको लेकर वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे तो वहीं सेना की भी मदद ली जाएगी।