उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हल्द्वानी, मौजूद रहेंगे अजय भट्ट के नामांकन के दौरान।
उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार की शाम हल्द्वानी पहुंच गए हैं। यहां पर वह निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके उपरांत कल यानी 27 मार्च बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के ऊधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से उम्मीदवार अजय भट्ट के नामांकन में शामिल होने रुद्रपुर को रवाना हो जाएंगे।
आपको बताते चलें भारतीय जनता पार्टी ऊधमसिंह नगर नैनीताल लोकसभा के उम्मीदवार अजय भट्ट कल 27 मार्च को प्रातः 11 बजे निर्वाचन कार्यालय रुद्रपुर में नामांकन दाखिल करेंगें।
कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय महेन्द्र भट्ट इस दौरान मौजूद रहेंगे। इस मौके पर रुद्रपुर के गांधी पार्क में CM पुष्कर सिंह धामी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।